लेज़र प्रिंटर क्या है? what is laser printer

नमस्कार दोस्तो आज का ये topic बहुत ही खास होने वाला है। आज हम जानेंगे (लेज़र प्रिंटर क्या है? what is laser printer) तो ये सब जानने के लिए article को आखिर तक जरूर पढ़े।

लेज़र प्रिंटर क्या है? (what is laser printer)

ये एक नॉन इम्पैक्ट पेज प्रिंटर है इसे कम्यूटर सिस्टम में इस्तमाल किया जाता है लेज़र प्रिंटर बहुत ही जयादा लोकप्रिय है क्यूंकि अब ये पहले से fast और high quality ग्राफ़िक (graphic) छाप सकता है।

ये प्रिंटर भी बाकी प्रिंटर्स की तरह ही डॉट्स (बिंदी) की मदद से प्रिंट करता है पर इसके डॉट्स जयादा पास पास होने की कारण ये सबसे बहेतरीन रिजल्ट पेश करता है।

लेज़र प्रिंटर का काम फोटो कॉपी मशीन के जैसा ही होता है पर इसमें फोटो कॉपी मशीन की तरह तेज़ रौशनी का इस्तेमाल नहीं किया जाता।

laser printer kya hai, what is laser printer, types of laser printer
Laser Printer

लेज़र प्रिंटर 300 से 600 DPI (Dot per Inch ) तक या उस से भी जयादा रेजोल्यूशन की छपाई कर सकता है 

ये रंगीन होने के कारण बहुत ही सुन्दर आउटपुट देता है ये कागज़ पर ही नहीं बल्कि प्लास्टिक या अन्य कोई शीट उसपे भी प्रिंट कर सकती है मार्किट में इसकी कीमत अन्य प्रिंटर्स से जयादा है। 

लेज़र प्रिंटर कितनी प्रकार के होते हैं?-(Types of laser printer)  

लेज़र प्रिंटर पाँच प्रकार के होते हैं।

 1. पर्सनल लेज़र प्रिंटर (Personal laser printer) 

लेज़र प्रिंटर वो प्रिंटर होते हैं जिन्हे आप अपने घर में अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए रखते हैं ये प्रिंटर साइज में बाकी प्रिंटर्स से छोटा होता है 
 

इसे इक जगह से दूसरी जगह लेकर जाना बहुत आसान होता है इसकी मदद से आप एक बार में कागज़ का सिर्फ एक हिस्सा ही प्रिंट कर सकते हैं इसकी रफ़्तार भी कम होती है ये 1 मिनट में सिर्फ 4 page ही प्रिंट कर सकता है    

 
पर्सनल लेज़र प्रिंटर कागज पर चित्रों को प्रिंट करने के लिए इलेक्ट्रिकल चार्ज मॉडल का उपयोग करता है इसकी कीमत बहुत कम होती है और इसे रखने के लिए भी बहुत कम जगह की जरूरत होती है। 

 2. ऑफिस लेज़र प्रिंटर (Office Laser Printer) 

ऑफिस लेजर प्रिंटर का आकार पर्सनल लेजर प्रिंटर से थोड़ा सा बड़ा होता है और ये personal laser printer से जल्दी प्रिंट करता है।

ये प्रिंटर एक समय में लगभग 250 पजों को रख सकता है और एक मिनट में 8-12 पेज प्रिंट कर सकता है इस प्रिंटर का सबसे बड़ा फ़ायदा है के इसे एक समय में काफी कम्प्यूटर्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

इसकी मदद से एक बार में ही कागज़ के दोनों तरफ प्रिंट किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल ऑफिस के काम के लिए या फिर किसी कैफे (cafe) के काम के लिए किया जाता है। 

 3. प्रोडक्शन लेज़र प्रिंटर (Production Laser Printer)

प्रोडक्शन लेज़र प्रिंटर एक हाई स्पीड प्रिंटर है जिसे फर्श पर भी रखा जा सकता है इसे ऑपरेट करना थोड़ा मुश्किल होता है पर जैसे जैसे इसका इस्तेमाल करते जाते हैं उसी तरह इसके बारे में जानकारी होती जाती है। 
 
इसकी काम करने की शक्ति जयादा होती है ये 1 मिनट में 50-150 पेजों को प्रिंट कर सकता है इसमें शीट रखने की जगह ज्यादा होती है इसमें इक बार में 2500 पेजों को रखा जा सकता है। 
 
यह अन्य प्रिंटरों की तुलना में काफी बड़ा और महँगा भी होता है ये प्रिंटर लगभग एक दिन में 60,000 से अधिक पेज प्रिंट कर सकता है।  

 4. वर्कग्रूप लेज़र प्रिंटर (Workgroup Laser Printer) 

इसका इस्तेमाल कंप्यूटर नेटवर्क में किया जाता है ये ऐसा प्रिंटर है जिसका इस्तेमाल एक समय में कई users द्वारा किया जाता है इन प्रिंटर का आकर बड़ा होता पर इन डेस्क पार रखा जा सकता है 
 
यह बहुत रफ़्तार से कागज पर प्रिंट कर सकता है मार्किट में ये प्रिंटर आपको छोटे आकर में भी मिल जायेगे।
 
ये एक मिनट मैं 15-30 पेज को प्रिंट कर सकता  है यह प्रिंटर उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो एक ही प्रिंटर ले सकते है और बहुत से लोग उस पर काम करना चाहते हैं।  

 5. कलर लेज़र प्रिंटर (color laser printer) 

कलर लेज़र प्रिंटर को हिंदी में रंगीन प्रिंटर भी कहते हैं इस प्रिंटर की खास बात ये है के ये बहुत काम समय में रंगीन फोटो प्रिंट कर सकता है इसमें 4 रंगों का मिश्रण होता है (सियान, मैजेंटा,पीला और कला) ये रंग आपस में मिलकर तरह तरह के रंग बना देते हैं।  
 
इस प्रिंटर में एक शीट चार बार मैं प्रिंट होती है ये प्रिंटर एक मिनट मैं 4-8 कागजो को एक बार में प्रिंट कर सकता है

लेज़र प्रिंटर का क्या फायदा है?

लेज़र प्रिंटर बहुत तेजी से काम करता है इसके  काम करने की शक्ति बहुत होती है ये एक साथ कई सारे पेजों को प्रिंट कर सकता  है जिसकी क्वालिटी भी बाकि प्रिंटर के मुकाबके बहुत बहेतर होती है।

निवेदन :- अगर आपको मेरी पोस्ट (लेजर प्रिंटर क्या है- what is laser printer) से थोड़ी सी भी जानकारी मिली हो और आपको ये  पसंद  अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें 

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने