photo edit kese kare - how to edit photos in mobile

दोस्तो, आज के समय में हर व्यक्ति अपने पास मोबाइल रखता है और मोबाइल की मदद से हजारों काम करता है और कई लोग मोबाइल की मदद से Photo editing, Video editing करना चाहते हैं और उसे social media पर post करके अच्छे like पाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं इस आर्टिकल में आपको photo edit kese kare ओर 2 best फोटो editing application मोबाइल के बारे में जानकारी मिलेगी जिनका इस्तेमाल आप बिलकुल free में कर सकते हैं।

 

photo editing एक एक ऐसा art है जिसे आप अच्छे से सीख कर हजारों नहीं लाखों रुपए (₹) कमा सकते हो वो भी घर बैठे बैठे। इसे सीखने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा इस आर्टिकल के जरिए आप free में सीख जायेंगे मोबाइल से फोटो एडिट कैसे करें ?
 

photo edit kese kare - how to edit photos in mobile

photo editing करना कोई मुश्किल काम नहीं है इसे हर कोई कर सकता है फोटो एडिटिंग के लिए मार्किट में बहुत सारे application खरीदने पड़ते हैं पर यहाँ आने के बाद आपको कोई app खरीदने की जरूरत नहीं इसी ब्लॉग पे आपको Paid application बिलकुल Free में मिल जाएँगी बिना किसी वॉटरमार्क के जिनके आप Paid tool फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो

  • Remove.bg
  • Picsart app

Read more (लेज़र प्रिंटर क्या है, ये कितनी प्रकार के होते हैं) 

1. Remove.bg से फोटो एडिट कैसे करे ? 

इस application की मदद से आप अपनी photo का background बड़ी ही आसानी चेंज कर सकते हैं                                 DOWNLOAD

Remove.bg को आपको सबसे पहले अपने फोन मे download कर लेना है इसके लिए आपको निचे download बटन पर click करना है। अब आपको इसे open कर लेना है ओपन होने के बाद Upload image पर tap करना है और सभी permission को allow कर देना है अब आपको Photo select करनी है और बस आपको कुछ नहीं करना है

बस इसके बाद आपको कुछ नहीं करना आपको अपनी image download कर लेनी है

इस application की मदद से आप बहुत ही सफाई से अपने फोटो का बैक्ग्राउण्ड बादल सकते हो बिलकुल फ्री में
 

2. picsart से photo एडिट कैसे करें ?

picsart application के बारे में आज कल कोन नहीं जनता photo editing के लिए बहुत ही popular app है इसी की सहायता से बड़े बड़े फोटो एडिटर फोटो एडिटिंग करते हैं Picsart एक premium एप्लीकेशन है इसके सभी टूल्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पढ़ सकते हैं पर यहाँ पर आपको इसका Premium version बिलकुल फ्री में मिल जायेगा

#2.1 picsart free में कैसे download करें ? 

picsart के प्रीमियम version को download करने के लिए निचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें        
Click Now

 #2.2 picsart से फोटो एडिट कैसे करे ?  

सबसे पहले picsart open करना है और आपको उस photo को select करना है जिसे आप edit करना चाहते हैं।

  

ओपन होने के बाद आपको होम स्क्रीन पर जो इमेज दिख रही है वो आपकी picture होगी जिसे edit करना चाहते हैं side में ही आपको कुछ tool देखने को मिलेंगे जिसकी हेल्प से आप फोटो को attractive बना सकते हो इसमे background remover, color adjustment, photo enhancer, clone, heeling brush जैसे बहुत सारे tool मौजूद हैं


  

EFFECT :- picsart में आप color चेंज करने के लिए या फोटो को blur करने के लिए यहाँ पर एक टूल दिया है जिसका नाम है effects दोस्तों इस दूल का इस्तेमाल में खुद पर्सनली करता हूँ ये बहुत ही मजेदार इफ़ेक्ट आपकी फोटो पर डालता है यहाँ पर एक option होता है sketch जिस एक रियल image को एक sketch में convert सकता है


 

TOOLS :- ये होम स्क्रीन पर टूल्स बटन मिलेगा जिसे ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरह से ओर कई टूल मिल जाएंगे जिसे से resize, adjustment, curve, rotate, crop, motion आदि इफैक्ट लगा सकते हो

FRAME :- इसकी मदद से आप किसी भी फोटो को एक नया लूक दे सकते हो उस पर फ्री मेँ एक सुंदर फ्रेम लगा सकते हो यहा पर आपको अलग अलग प्रकार की category के फ्रेम मिलेंगे जिनहे आप अपनी फोटो मैं इस्तेमाल कर पाएंगे




TEXT :- टेक्स्ट add करने के लिए आपको सिर्फ टेक्स्ट के बटन पर click करना है ओर अपना टेक्स्ट लिखना है text लिखने के बाद उसमे color ओर font अपनी मर्ज़ी के मुताबिक चेंज करें ओर फिर उसे ओके कर दे

SAVE :- फोटो को सेव करने के लिए आपको सिर्फ उपर दिये हुए सेव बटन पर क्लिक करना है ओर फोटो तुरंत आपके phone की gallery मे सेव हो जाएगी

उमीद है दोस्तों आप लोगों इस article की मदद से जरूर कुछ सीखने को मिला होगा अगर ये पोस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें - धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने